वर्तमान में 2 अक्टूबर के दिन अयोध्या में एक टीजर लांच हुआ अयोध्या से एक तस्वीर लांच हुई और फिल्म जिसका नाम है आदिपुरुष जिसका टीज़र आप सब ने देखा ही होगा । जिसके अंदर लीड रोल में है राघव के अवतार में है प्रभास जोकि साउथ के एक्टर हैं ऑल लंकेश यानी कि रावण के अवतार में सैफ अली खान इस फिल्म के अंदर जो किरदार हमने आपसे चर्चा में लिए हैं उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है लोग जहां-जहां भी कमेंट कर सकते हैं वहां वहां कर रहे हैं यूट्यूब पर जिसका टीजर लॉन्च हुआ है टीज़र के बाद टेलर आएगा टेलर के बाद फिल्म लेकिन टीजर के आते ही लोगों को यह पता चल गया कि उस फिल्म में क्या कुछ दिखाने की कोशिश की गई है और फिल्म के टीजर के आते ही लोगों ने उसमें से एक एक अंश निकाल कर के ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
आई हम चर्चा करते हैं क्या है पूरी कहानी
अखबारों ने भी इसे कवर करना शुरू कर दिया है की ट्रोल करते हुए सैफ अली खान रावण से ज्यादा तो अलाउद्दीन खिलजी लग रहे हैं कुछ लोगों ने निर्माताओं से कहा है कि आपके vfx से अच्छा तो कार्टून नेटवर्क वाले काम कर लेते हैं क्यों कहा गया है ऐसा जिन्होंने टीज़र नहीं देखा है वह कृपया देख सकते हैं।
कहा जा रहा है कि यह फिल्म बाल्मीकि के रामायण पर बनाई हुई फिल्म है लोगों ने यह तक कहा है कि शुरुआत में देखने पर यह लगा ही नहीं था की यह रामायण पर आधारित है लेकिन जब लास्ट में राम राम बोलने लगते हैं तब लगता है कि हां यह रामायण पर आधारित फिल्म है।
कहा जा रहा है कि इसमें जितना भी है बीएफ एक्स यूज़ किया गया है इस फिल्म के अंदर कहां जा रहा है की इस फिल्म के किरदार असली किरदार से बिल्कुल भी मिलते जुलते लग नहीं रहे है मध्य प्रदेश के जो गृह मंत्री है नरोत्तम मिश्रा उन्होंने अपने द्वारा इस पर रिएक्शन देते हुए कहा सबसे पहले की जो हनुमान जी हैं उन्हें लेदर का जैकेट पहने हुए दिखाया गया है तो बोले हमारे सेंटीमेंट के साथ एक प्रकार का मजाक किया जा रहा है और ऐसी स्थिति में नरोत्तम मिश्रा जी का कहना है हम इस पर लीगल एक्शन लेने की तैयारी करेंगे क्यों क्योंकि हनुमान जी के साथ दृश्य में खिलवाड़ किया गया है उनके सर पर मुकुट होना चाहिए जो कि इस फिल्म में नहीं दिखाया गया है इस आधार पर वह कह रहे हैं कि हम बनाने वाले से वह इसके अंदर सुधार कर दें या फिर लीगल एक्शन के लिए तैयार रहे लोगों ने कुल मिलाकर एक बात जरूर कही है की वीएफएक्स बनाने वाले जो काम करते हैं एडिटिंग वाले वह तो ढंग के रख लिए होते।

नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम हैं दीप्ति गुप्ता मैं एक स्टूडेंट हूँ और साथ मे ब्लॉगिंग भी करती हूँ NewsPur ब्लॉग पर मैं पढ़ाई से जुड़ी हुई जानकारी Share करती हूँ