यह बात क्यों आ रही है कि ट्विटर के मुखिया का पद छोड़ देंगे एलन मस्क और यह बात इसलिए ज्यादा यथार्थ हो जाती है क्योंकि इनका पुराना इतिहास ऐसा रहा है कि इन्होंने जो भी कहा है वह कर दिया है अब जो कहा है वह कर दिया इसकी शुरुआत कहां से होती है आइए देखते हैं
19 dec – “should I step down ?”: Elon musk starts new Twitter poll
ट्विटर की कमान संभालने के बाद एलन मस्क चर्चा में बने हुए हैं एलन मस्क अपने ट्वीट के जरिए लोगों को चौकाते रहते हैं अब उन्होंने ऐसा ही कुछ ट्वीट किया है मस्क ने 19 दिसंबर को टि्वटर यूजर्स से पूछा कि क्या उन्हें सोशल मीडिया साइट के प्रमुख के रूप में पद छोड़ना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि वह लोगों के फैसले का पालन करेंगे और ज्यादा तक जो लोग बोलेंगे मस्क वही करेंगे।
फ्री स्पीच की बात करने वाले एलन मस्क जिन्होंने ट्विटर को इसलिए खरीदा क्योंकि यह दुनिया में बातों को खुलकर रखवाना चाहते थे वो अपने पोल के कारण पहले भी चर्चाओ में रह चुके है।
पोल का परिणाम – लोगो ने कहा हां आप ट्विटर छोड़ दो। पोल का रिजल्ट elon musk क़े खिलाफ चला गया है ।अगर ऐसा हुआ है कि जो व्यक्ति अपने आप को कहता था कि मैं तो पोल के हिसाब से चलता हूं और जनता से पूछ कर काम करता हूं जनता ने तो हां कह दिया प्लीज छोड़ दीजिए।
ऐसी क्या परिस्थितियां बनी कि Elon musk को उसको इतना चाहने वाले लोगों ने पोल के माध्यम से जवाब दे दिया कि छोड़ दो। कारण इसके बहुत सारे हैं कारण क्या हैं उन कारणों के पीछे की कहानी शुरू होती है ऐसी घटनाओं से जिनके जवाब एलन मस्क नहीं दे पाए 5 नवंबर को एक खबर प्रकाशित होती है एलन मस्क दुनिया से कह रहे हैं कि मेरा टि्वटर चलाने में प्रतिदिन 4 मिलियन डॉलर खर्च हो रहा है इस वजह से जब प्रतिदिन इतना पैसा खर्च हो रहा है इस टि्वटर को चलाने में तू ऐसी स्थिति में मुझे लोगों को जॉब से निकालना पड़ेगा और यही कहते हुए इन्होंने लोगों को जॉब से निकालना शुरू कर दिया ।
Jack Dorsey बाहर आए और उन्होंने कहा कि मैं इस बात की जिम्मेदारी देता हूं कि जो एलन मस्क लोगों को बाहर निकाल रहे हैं इसके पीछे बड़ा कारण मैं हूं लोगों ने पूछा आप कैसे हो आप तो टि्वटर को बनाने वाले व्यक्ति थे।

नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम हैं दीप्ति गुप्ता मैं एक स्टूडेंट हूँ और साथ मे ब्लॉगिंग भी करती हूँ NewsPur ब्लॉग पर मैं पढ़ाई से जुड़ी हुई जानकारी Share करती हूँ